जीवाजी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पद पर नियुक्त होने के बाद प्रो. आनंद मिश्रा रविवार काे जेयू पहुंच गए। इनके साथ ही कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला भी ऑफिस पहुंचीं। यहां पर उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान छात्रों की पढ़ाई में रुकावट न आए इसके ज्यादा उपाय करने, हॉस्टल में रह रहे छात्र-छात्राओं का ख्याल रखने के बारे में मंथन किया और हॉस्टल की व्यवस्था संभाल रहे वार्डनों को निर्देश दिए कि वह छात्रों का इस तरह से ख्याल रखें कि ऐसे समय में उन्हें अपने घर-परिवार की ज्यादा याद न सताए। रजिस्ट्रार प्रो. मिश्रा ने यंत्री विभाग के इंजीनियरों को भी यहां बुला लिया था। उन्होंने कहा कि इस दौरान कैंपस का भी ध्यान रखें कि कहीं से कोई ऐसी चीज कैंपस में न आए, जिससे संक्रमण की आशंका हो।
जीवाजी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पद पर नियुक्त