लॉकडाउन के दौरान रविवार सुबह फिर सड़कों पर फल और सब्जी के ठेले लग गए। अभी तक किराने की दुकानें ही खुल रही थीं, लेकिन रविवार को हद तब हो गई, जब मीट की दुकानें तक खुल गईं। किसी ने मीट की दुकानें खुलने की फोटो पुलिस अफसरों तक पहुंचा दी। इसके बाद अफसर खुद वायरलेस सेट पर आए, सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि जो भी लॉकडाउन तोड़े, उस लाठी चलाओ और एफआईआर करो। इसके बाद पुलिसकर्मी एक्शन मोड में आए। सड़क पर ठेले वालों को खदेड़ा। मीट की दुकान खोलकर बैठे दो युवकों पर एफआईआर की, इसके अलावा एक किराने की दुकान और गोलगप्पे बेचने वाले पर भी एफआईआर की गई। दो घंटे में अलग-अलग इलाकों में 11 गाड़ियां भी जब्त की गईं।
चिरवाई नाका और शिवपुरी लिंक रोड पर शाॅर्ट कट से निकल रहे थे वाहन, पुलिस ने थ्री डी मशीन से रास्ता खुदवा दिया। टीआई कंपू विनय शर्मा ने बताया कि ऐसे 15 पॉइंट मिले, जहां से लोग आसानी से आ जा रहे थे। यहां 24 घंटे फोर्स तैनात करना भी संभव नहीं है।