रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (डीआरडीई) के वैज्ञानिकाें ने मल्टीपरपज डिकांटेमिनेशन स्टेशन वायरस रहित करने वाला निर्माण किया है। इसमें 20 फीट लंबी और 10.5 फीट चौड़ी टनल तैयार की गई है। इसमें प्रवेश करने वाले कोरोना वायरस के संदिग्ध वाहन या व्यक्ति को पूरी तरह से वायरस फ्री किया जा सकेगा। केमिकल हमले की स्थिति में दूषित वाहन में मौजूद खतरनाक केमिकल का डिकंटामिनेशन भी इस टनल में किया जा सकेगा। टनल में सैनिटाइजेशन में उपयोग होने वाले सॉल्यूशन के फार्मूले पर शोध किया जा रहा है, इसलिए अभी टनल को उपयोग के लिए नहीं दिया गया है। डीआरडीई के निदेशक डॉ. डीके दुबे, एसोसिएट निदेशक डॉ. एके गुप्ता और अरुणाचल विश्वकर्मा की निगरानी में लॉकडाउन के दौरान यह इनाेवेशन किया गया है।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना