विधायक प्रवीण पाठक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि गरीब तबके के साथ-साथ मध्यम एवं निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को भी राशन एवं जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएं। चिंता का विषय यह है कि इस समय सबसे महत्वपूर्ण और गंभीर हालत निर्धन वर्ग की तो है ही, साथ ही मध्यम वर्ग एवं निम्न मध्यम वर्ग के सामने भी राशन एवं जरूरत की वस्तुओं की समस्या खड़ी हो गई है। किसी भी प्रकार की सरकारी योजना एवं राशन कार्ड से इन्हें राशन की पात्रता नहीं है। इस गंभीर विषय को लेकर मेरी आपसे अपेक्षा है कि उक्त वर्ग के लिए प्रशासकीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं कि वे इस समय बिना किसी भेदभाव और किसी भी राजनीतिक दबाव में आए समाज के सबसे कमजोर तबके, मध्यम एवं निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लोगों तक राशन एवं भोजन की नियमित व्यवस्था करें। विधायक ने कहा है कि यह संकट का दौर है। इस दौर में इंसान को इंसान की जरूरत है। न कोई मंत्री है, न कोई विधायक और न कोई अधिकारी। सभी को एक-दूसरे का सहारा बनना है और जनता को इस गंभीर समस्या से उबारना है जो कि अब तक संभव नहीं हो पा रहा है।